Monday, February 13, 2023

यादे

गुजरते वक्त के साथ याददाश्त जाने लगी
न जाने फिरभी क्यो तुम बार बार याद आते हो
शायद मे ही तुम्ह भूल जाती हू ईसलिये याद आते हो
काश, मै तुम्हे ना भुलतां कभी
ना होता शिकवा याद आने का
जो भूल गये ईसिलेये याद आऐ
साथ रहते तो आबाद होते

No comments: